A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य ये घरेलू उपाय औप ब्लैक हैड्स को कहें बाय-बाय

ये घरेलू उपाय औप ब्लैक हैड्स को कहें बाय-बाय

ब्लैकहेड्स छोटे पीले सा फिर काले रंग के उभार होते हैं। ये रोम छिद्रों में गंदगी के जम जाने के कारण बनते है। कई बार तो हॉर्मोनल बदलाव, ब्यूटी प्रोटक्ट का यूज, त्वचा की सही देखभाल न कर पाने, तनाव आदि के कारण पड जाते है। जानिए घरेलू उपायों के बारें में।

baking soda

  • ब्लैक हैड्स की समस्या से निजात आपके किचन में मौजूद बेकिंग सोड़ा दिला सकता है। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे की गंदगी साफ हो जाएगी। साथ ही सूक्ष्म रन्ध्रों में जमी गंदगी को भी साफ कर देता है।
  • ओटमील और दही भी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इसके लिए इन दोनों चीजों को मिलाकर अपने चेहरे और नाक में अच्छी तरह से लगाएं। इसके  इस्तेमाल से आपको ब्लैक हैड्स से निजात मिल जाएगा।
  • दाल चीनी भी ब्लैक हैड्स को हटाने में काफी फादेमंद साबित हो सकती है। इसके लिए दालचीनी में नींबू का रस औप थोड़ी सी हल्दी मिलाकर इसे ब्लैक हैड्स में लगाए। आपको जरुर फायदा मिल जाएगा।
  • ब्लैक हैड्स से निजात दिलाने के लिए ग्रीन टी भी काफी पायदेमंद साबित हो सकती है। इसके अलावा आप शहद का इस्तेमाल कर अपनी त्वचा में नमी, कसाव लाने के साथ-साथ चेहरे को गोरा भी कर लकते है।

Latest Lifestyle News