अगर आप इससे जड़ से निजात पाना चाहते है तो इन घरेलू उपायों को अजमाइए। इससे आपके बालों से डैंड्रफ खत्म होने के साथ-साथ आपके बाल लंबे, घने और हेल्दी होगे। जानिए इन घरेलू उपायों के बारें में।
home remedies for hair dandruff
दही जितना हेल्थ के लिए फायदेमंद है उतना ही बालों के लिए फायदेमंद है। इसको लगाने से आपके बालों में डैंड्रफ से निजात मिल जाएगा। साथ ही आपके बालों में शाइनिंग आ जाएगी। इसके लिए दही को ठीक तरह से फेट कर बालों की स्कैल्प में लगाएं। इसके बाद कम से 30 मिनट बाद साफ पानी से धोकर शैंपू कर लें। या फिर इसके पानी का इस्तेमाल करें वो भी काफी लाभकारी है।
सिरके से बाल धोना बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे बाल धुलने से डैंड्रफ से निजात मिल जाता है। सिरके से बाल धोने पर बालों में चमक भी आती है।
सेब भी बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। अगर आपको डैंड्रफ से निजात पाना चाहते है तो सेब के गूदे से एक पेस्ट तैयार कर इसे बालों की स्कैल्प में लगाए और 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। इससे आपको डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है।