A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इन घरेलू उपायों से पाए बालों के डैंड्रफ से निजात

इन घरेलू उपायों से पाए बालों के डैंड्रफ से निजात

अगर आप डैंडफ जड़ से निजात पाना चाहते है तो इन घरेलू उपायों को अजमाइए। इससे आपके बालों से डैंड्रफ खत्म होने के साथ-साथ आपके बाल लंबे, घने और हेल्दी होगे। जानिए इन घरेलू उपायों के बारें में।

lemon and coconut oil

  • नींबू और नारियल के तेल मिलाकर मसाज करना डैंड्रफ से निजत पाने के लिए काफी फायदेमंद है। इसलके लिए नींबू के रस और नारियल के तेल को मिलाकर गुनगुना गर्म कर बालों में मसाज करें। इससे आपको फायदा मिलेगा। इसे सप्ताह में कम स कम तीन बार लगाए। 
  • डैंड्रफ से निजात पाने के लिए मेथी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इसके साथ ही यह आपके बालों को मजबूत और घने काले बनाएगी। इसके लिए रात को एक बाउल में दो चम्मच मेथी डालकर भीगों दे। इसके बाद दूसरे दिन इसका पेस्ट बनाकर बालों ती स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाए। और थोड़ी देर ऐए ही छोड़ दे। इसके बाद साप पानी से बाल धो लें। सप्ताह में दो बार ऐसे करने से आपके बालों से डैंड्रफ गायब हो जाएगा।
  • योगर्ट भी डैंड्रफ को दूर करने में मददगार है। इसके लिए योगर्ट में दो चम्मच काली मिर्च मिलाएं और जहां डैंड्रफ बहुत ज्यादा हैं वहां लगाएं। इसके बाद कम से कम एक घंटे बाद अपने बालों को साफ पानी से धो लें।
  • दालें भी डैंड्रफ भगानें में काफी फायदेमंद है। इसके लिए दो चम्मच मूंगदाल पाउडर, चार चम्मच दही और एक चम्मच ऑलिव ऑयल को लेकर अच्छी करह पेस्ट बनाएं और डैंड्रफ वाली जगह पर लगाएं औऱ 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। और फिर शैंपू कर लें।

Latest Lifestyle News