home remedies for white dark neck
बेसन
बेसन केवल खाने बनाने में ही नहीं बल्कि यह हमारे सौन्दर्य के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल आप अपने चेहरे में तो खुब करते होगे। जिससे आपको फेयर स्किन मिलती होगी। आप इसका इस्तेमाल गर्दन को गोरा करने के लिए भी कर सकते है।
इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच सरसों का तेल और चुटकी भर हल्दी मिलाकर अच्छी तरह से पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे अपने चेहरे गर्दन में अच्छी तरह से लगा लें। और फिर हल्के हाथों से इसे रगड़े और सुख जाए । तब इसे साफ पानी से धो लें। जल्द फायदा पाने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार इसका इस्तेमाल करें।
विनेगर
गर्दन को गोरा करने के लिए विनेगर भी काफी फायदेमद है। इसके लिए थोडा सा विनेगर लेकर इसमें थोडा सा पानी मिलाएं और अपनी गर्दन में अच्छी तरह से लगाकर थोडी देर में धो लें। ऐसा रोज करने से जल्द ही आपकी गर्दन गोरी हो जाएगी।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News