लहसुन
लहसुन भी बालों के लिए काफी फायदेमंद है इसमें अधिक मात्रा में बैक्टेरिया रोधक गुण पाए जाते है जो बालों को मजबूत और घनें बनातें है इसके लिए लहसुन को कुचलकर अपनें बालों में लगाएं। इसके बाद थोडी बाद बालों को साफ पानी से धो लें।
प्याज का रस
प्याज का रस पतले बालों की समस्या को दूर करने का सबसे अच्छा घरेलू उपाय है। प्याज के रस में सल्फर अच्छी मात्र में है जो शरीर में कोलाजेन की मात्रा बढ़ाता है जिससे बाल घने होते हैं। प्याज का रस निकालकर इसे बालों पर 15 मिनट तक लगाएं और फिर शैंपू से बाल साफ करें। या फिर प्याज का रस बालों पर लगाएं या प्याज के रस में शहद मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। हर दूसरे दिन पर इसे लगातार दो हफ्ते तक लगायें। बालों में जरूर फायदा दिखेगा।
Latest Lifestyle News