A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य पतले बालों को घना बनाएं इन घरेलू उपायों से

पतले बालों को घना बनाएं इन घरेलू उपायों से

नई दिल्ली: लम्बें घनें बालों की चाहत किसको नही होती। सभी कि चाहत होती कि वह और खूबसूरत दिखें जिससे कि लोगों की नजर आपसे न हटे। सुंदर और घनें बालों के लिए हम क्या-क्या

हिना
त्रिफला और रीठा मिलाकर बालों में लगाने से भी बाल घने बनते हैं। इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है। अगर आप पतले बालों को प्राकृतिक रूप से घने करना चाहते हैं, तो अपने बालों में मेहंदी लगाएं। मेहंदी को लगाकर अपने बालों को शावर कैप से ढक लें और लगभग 3 घंटों के बाद अपने बालों को धोएं या मेहंदी पाउडर में 3 से 4 बड़े चम्मच नीम पाउडर, दही के 2 बड़े चम्मच, कॉफी पाउडर का 1 बड़ा चम्मच,  और नींबू एक साथ मिलाएं। उन्हें अच्छी तरह से मिलाकर पूरे सिर की त्वचा पर लगाएं। 30 मिनट या उससे अधिक के लिए छोड़ दें और फिर बालों को धो लें।

सब्जियों का जूस
यदि बाल पतले हैं तो इस समस्या से छुटकारा सब्जियों का जूस  के इस्तेमाल से भी मिल सकता है। पालक और गाजर जैसे सब्जियों के रस को तेल की तरह बालों में लगाएं। इसके बाद आधे घंटे बाद अपनें बालों को धो लें।

Latest Lifestyle News