A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य पतले बालों को घना बनाएं इन घरेलू उपायों से

पतले बालों को घना बनाएं इन घरेलू उपायों से

नई दिल्ली: लम्बें घनें बालों की चाहत किसको नही होती। सभी कि चाहत होती कि वह और खूबसूरत दिखें जिससे कि लोगों की नजर आपसे न हटे। सुंदर और घनें बालों के लिए हम क्या-क्या

शिकाकाई
रीठा की तरह इसका भी इस्तेमाल किया जाता है। शिकाकाई को बालों की सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। शिकाकाई से न सिर्फ बाल मजबूत होते हैं बल्कि नए बाल भी आते हैं। यह जड़ों को मजबूती देता है और डैन्ड्रफ से भी बचाता है।

अंडा
अंडे में प्रोटीन, जिंक, सल्फर और सेलेनियम प्रचूर मात्रा में होते हैं। अंडे का सफेद हिस्सा और उसमें ओलिव ऑयल मिलाकर बालों में लगाने से भी बाल स्वस्थ बनते हैं और घने होते हैं।

Latest Lifestyle News