A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य पतले बालों को घना बनाएं इन घरेलू उपायों से

पतले बालों को घना बनाएं इन घरेलू उपायों से

नई दिल्ली: लम्बें घनें बालों की चाहत किसको नही होती। सभी कि चाहत होती कि वह और खूबसूरत दिखें जिससे कि लोगों की नजर आपसे न हटे। सुंदर और घनें बालों के लिए हम क्या-क्या


एलोवेरा

एलोवेरा बालों के लिए एक अमृत के समान है। यह ना सिर्फ आपके बालों को खूबसूरत और चमकदार बनाता है बल्कि बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बालों में जान डालने के लिए भी कारगर है। पतले बालों की समस्‍या से बचने और बालों को खूबसूरत बनाने के लिए एलोवरा जेल को सिर में लगाएं और आधे घंटे रखने के बाद सिर धो लें। ताजे एलोवेरा जैल को बालों की बनावट में सुधार करने के लिए कंडीशन के रूप में भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है। या फिर एलेवेरा के ताजे जेल में बादाम का तेल मिलाकर लगाने से बाल घने बनते हैं।

गुड़हल का फूल
गुड़हल के फूल भी पतले बालों को घना बनाने में बहुत मददगार होते हैं क्योंकि गुड़हल के फूलों में आयरन, फॉस्फोरस, कैल्शियम, राइबोफ्लोबिन, थियामिन, नियासिन व विटामिन सी पाया जाता है। जो बालों से जुडी समस्याओं को सही करता है इसके लिए अपनें बालों में गुड़हल के ताजे फूलों के रस में जैतून का तेल बराबर मिलाकर गर्म करे और इसे जब तक उबालें जब तक कि इसका पानी न सुख जाए फिर इसे आप स्टार कर रख सकते है। रोजाना नहाने के बाद इसे बालों की जड़ों में अच्‍छे से मलकर लगाए। इससे आपके बाल चमकीले और लंबे, घनें होगें।

Latest Lifestyle News