A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इन घरेलु उपायों से करें अपने बालों को स्ट्रेट

इन घरेलु उपायों से करें अपने बालों को स्ट्रेट

नई दिल्ली: आजकल के फैशन की बात करें तो रोज कोई न कोई नया फैशन आ जाता है। इसी फैशन के दौर में बालों का अलग ही एक फैशन है कोई लडकी कर्ली हेयर चाहती

आप यह जानकर हैरान होगे कि यह आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नही है। इन फलों से आप अपने बाल स्ट्रेट कर सकते है। इसके लिए स्ट्रॉबेरी या केले को मैश करके इसमें शहद डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं। तब तक लगा रहने दे जब तक यह सुख न जाएं। इसके बाद इन्हें साफ पानी से धो लें। नियमित रूप से इस फ्रूट पेस्ट का उपयोग करने से निश्चित रूप से आपके हेयर को स्ट्रेट और चमकदार हो जाएगे।

बालों के लिए हर्ब बेहतर
विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटी से बने तेलों और स्पा के लाभ के बारें में तो आपने बहुत सुना होगा। इन हर्ब का इस्तेमाल आप घर पर ही कर सकती है। आप अपने बालों के लिए स्ट्रेट करने के लिए हर्बल जैसे कि कैमोमाइल, लैवेंडर, देवदार की लकड़ी, कैलेंडुला और चंदन लें। इसके बाद एक पैन में दो कप पानी और इऩ सबको डालकर अच्छी तरह से उबाल लें और इसमें एक चम्मच सिरका भी डाल दें। इसे शैंपू के बाद एक कंडीशनर की जगह यूज करें।

निश्चित रूप से इस हर्ब उपचार से बालों से अच्छी खुशबू तो आयेगी साथ में आपके उलझन वाले बाल स्ट्रेट भी हो जाएगे। इस पैक का उपयोग करते समय आपको ध्यान रखना पड़ेगा कि इस प्रयोग कंडीशनर के साथ ना करें अगर आप कंडीशनर का प्रयोग कर चुकी है तो इसके उपयोग की जरूरत नही है।

अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News