अपनाएं ये सिंपल से घरेलू उपाय और तुरंत पाएं दोमुंहे बालों से निजात
अगर आप भी दोमुंहे बालों (split Ends Hair ) से परेशान है तो इन घरेलू उपायों को अपनाकर आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते है।
मानसून आते ही बालों की समस्या शुरू हो जाती है। अधिक बाल गिरना, उलझते बाल, डैंड्रफ और दोमुंहे बालों सहित कई समस्याएं सामने आती हैं। ऐसे में दोमुंहे बालों की समस्या सबसे अधिक होती है। ये एक ऐसी प्रॉब्लम है कि अगर समय पर ध्यान नहीं दिया तो आपको अपने बाल तक कटवाने पड़ जाते है। ये विकल्प हर किसी को पंसद नहीं होता।
अगर आप भी दोमुंहे बालों (split Ends Hair ) से परेशान हैं तो आप इन घरेलू उपायों को अपनाकर आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते है।
शहद
शहद और गुलाब जल को मिक्स करके बालों में लगाने से दोमुंहे बालों से आपको निजात मिल जाएगी। इसमें ऐसे गुण पाए जाते है जो हीलिंग प्रॉपर्टीज स्किन के साथ-साथ बालों को लाभ देते हैं। इसके लिए एक चम्मच शहद में 4 चम्मच गुलाब जल और थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके बालों के स्कैल्प में लगाएं। 1 घंटा लगा रहने के बाद माइल्ड शैंपू से धो लें।
नींबू और पानी
इसमें ऐसे गुण पाए जाते है जोकि एक नैचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। इसके लिए 2 नींबू का रस और थोड़ा सा पानी लेकर अच्छे से मिक्स कर लें। जब आप बाल धो लें। उसके बाद इस पानी से बालों को धोएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आ जाएगा।
पपीता
इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो आपके बालों की हर समस्या से निजात दिलाता है। इसके लिए एक ग्रांइडर में 2 मीडियम साइज के पपीता के स्लाइस लेकर ग्राइंड कर लें। इसके बाद इसे एक बाउल में निकालकर 4 चम्मच दही डालकर अच्छी तरह से मिक्स लें। अब इसे अपने बालों के स्कैल्प में लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें। कम से कम 30 मिनट लगा रहने के बाद शैंपू से बालों को धो लें।
केले के छिलका का करें यूं इस्तेमाल और कुछ ही दिनों में पाएं मस्सों से जड़ से निजात
बिल्कुल भी चेहरे पर न करें नारियल तेल का यूज, हो सकते हैं ये नुकसान
पार्लर जाने की जरूरत नहीं घर पर ही देसी घी का इस तरह करें इस्तेमाल और पाएं खूबसूरत त्वचा