इस प्रकिया का इस्तेमाल महीने में कम से कम दो बार करें। इससे आपको शाइनिंग और हेल्दी हेयर मिलेगा। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि अपने बालों को धुलने के बाद हेयर-ड्रायर का इस्तेाल नहीं करें। उन्हें नार्मल ही सुखने दें।
इसके बाद हेयर पैक लगायें। अपने बालों के क़िस्म के आधार पर पैक बना लें। अंडा हर तरह के बालों के लिए अच्छा होता है, और दही भी पोषण (नॉरिश) प्रदान करता है। पैक को लगाकर सर को शावर कैप से ढक दें और बीस-तीस मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद, आप अपने बालों को माइल्ड शैंपू की सहायता से धो लें। बालों को हेयर-ड्रायर के जगह हवा में ही सूखने दें। इस प्रक्रिया को महीने में दो बार दोहरायें। इससे आपके बाल देखने में बहुत ही सुंदर लगेंगे।
Latest Lifestyle News