A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इन घरेलू उपायों से करें रूखे हाथों को मक्खन सा मुलायम

इन घरेलू उपायों से करें रूखे हाथों को मक्खन सा मुलायम

आज का दौर फैशन का है। जिसके चलते कोई भी ऐसा नही रहना चाहता कि उस लोग देखकर ये कहे कि तुम अपनी केयर नही करते। आज के दौर में कौन नही चाहता कि उसके हाथ हमेशा मक्खन की तरह मुलायम रहें।

soft hand- India TV Hindi soft hand

नई दिल्ली: सर्दियों का मौसम में हमारें पूरे शरीर के साथ हाथ भी अधिक रुखे हो जाते है। जिसके कारण हाथों के कारण हमारी खुबसूरती में अधिक फर्क पड़ जाता है। ठंड के मौसम में शुष्क हवा, पानी में ज्यादा देर रहना या फिर साबुन का उपयोग ज्यादा करना इसका मुख्य कारण है।

ये भी पढ़े- इन घरेलू उपायों से पाए बालों के डैंड्रफ से निजात

आज का दौर फैशन का है। जिसके चलते कोई भी ऐसा नही रहना चाहता कि उस लोग देखकर ये कहे कि तुम अपनी केयर नही करते। आज के दौर में कौन नही चाहता कि उसके हाथ हमेशा मक्खन की तरह मुलायम रहें।

हम अपने शरीर में ज्यादा ख्याल अपने चेहरा का रखते है। वह तो खुबसूरत हो जाता है,लेकिन हाथों की ठीक ढंग से देखभाल न होने के कारण वह बेजान हो जाते है। अपनी खबर में हम कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारें में बता रहे हैं। इन उपायों को अपनाकर आप भी अपने हाथ मक्खन क तरह मुलायम कर सकती है।

  • एलोवेरा हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। उसी तरह यह हमारें हाथों के लिए फायदेमंद है। इसको लगानें से बाहर से आने वाले कारकों को रोक लेता है। जिससे आपके हाथों में रुखापन नहीं होता है।
  • ओटमील जितना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है। उतना ही यह सौंदर्य के लिए लाभकारी है। इसका इस्तेमाल करने से आपके हाथ कोमल हो जाएगे। अगर आपके हाथ रूखें और खुरदरापन हो तो इसका इस्तेमाल आप कर सकते है। इसमें अधिक मात्रा में प्रोटीन पाई जाती है जो हाथों में क्लीजिंग और नमी बनाए रखने में काम करता है।

ये भी पढ़े- आईब्रो को घना बनाने के लिए अपनाएं ये उपाय

अगली स्लाइड में पढ़े और घरेलू उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News