त्वचा में होने वाले मस्सों से पाना हैं हमेशा के लिए निजात, तो अपनाएं ये उपाय
अगर आपकी स्किन में मस्सा है तो हम आपको ऐसे घरेलू उपायो के बारें में बता रहे है। जिनसे आप इस मस्सों से आसानी से निजात पा सकते है...
potato juice
आलू का रस या इसे स्लाइस में काटकर लगाने से भी मस्सों से जल्द निजात मिल जाता है। इसके लिए इसके रस को रात को अपने मस्सों में लगाकर सो जाए या पिर इसके स्लाइस को मस्से में रगडने से आपको फायदा मिल जाएगा।
मस्सों से निजात दिलाने के लिए आप अनानास का रस, फूलगोभी का रस, शहद और प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि इन सब में मस्सों को खत्म करने वाले विशेष एंजाइम्स पाएं जाते हैं।