lip
नींबू, आलू और चुकंदर: हर रात अपने होंठों पर नींबू, आलू और चुकंदर का रस लगाएं। सुबह इसे धो लें। इस उपाय से होंठों का कालापन दूर होगा और उनमें गुलाबी निखार आएगा।
सनब्लॉक का करें यूज- सूर्य की पराबैंगनी किरणें सिर्फ आपकी स्किन को ही नुकसान नहीं पंहुचाती है, बल्कि आपको होंठों को भी नुकसान पंहुचाता है। इसके कारण आपको होंठ रुखे होने के साथ-साथ काले भी हो जाते है। और फटने भी लगते है। अत: इससे बचने के लिए अपने लिप्स पर भी सनब्लॉक लगाएं। सनब्लॉक से सूरज की यूवी किरणों का होंठो पर कम असर पड़ेगा।
ये भी पढ़े-
Latest Lifestyle News