A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य काली गर्दन को जल्द ही करना चाहते है गोरा, तो अपनायें ये घरेलू उपाय

काली गर्दन को जल्द ही करना चाहते है गोरा, तो अपनायें ये घरेलू उपाय

अगर गर्दन काली हो तो चेहरे की सुंदरता भी फीकी पड़ने लगती है। कई लोग तो इसे साफ करने के लिए खूब रगड़ते भी है, लेकिन इससे आपको निजात नहीं मिलती है, बल्कि आपकी गर्दन भी लाल हो जाती हैं। अगर आप इससे निजात पाना चाहते है तो अपनाएं ये घरेलू उपाय...

neck- India TV Hindi neck

नई दिल्ली: आज का समय फैशन का समय हैं। जिसमें हर कोई आगे रहने की होड़ लगाए रहता हैं। इस होड़ में कई ऐसी चीजे होती हैं। जिसके कारण हम अच्छे खासे परेशान भी हो जाते हैं। एक तरफ भागदौड़ भरी जिंदगी। दूसरी तरफ हम खुद पर इतना ध्यान नहीं दे पाते है। जिसके कारण न जाने कितनी स्किन प्रॉब्लम शुरु हो जाती हैं। 

ये भी पढ़े

अगर गर्दन काली हो तो चेहरे की सुंदरता भी फीकी पड़ने लगती है। कई लोग तो इसे साफ करने के लिए खूब रगड़ते भी है, लेकिन इससे आपको निजात नहीं मिलती है, बल्कि आपकी गर्दन भी लाल हो जाती हैं। अगर आप इससे निजात पाना चाहते है तो हम आपको अपनी खबर में कुछ घरेलू उपाय बता रहे है। जिनके इस्तेमाल से आप आसानी से अपनी काली गर्दन को गोरा कर सकते है। जानिए इन उपायों के बारे में।

बेकिंग सोडा
बेकिंग सोड़ा के बारे में तो आप अच्छी तरह जानते होगे। इसके इस्तेमाल आप खाने में करते है, लेकिन आप ये नहीं जानते है कि ये सौंदर्य के लिए भी काफी फायदेमंद हैं। इसके इस्तेमाल से आप आसानी से काली गर्दन को गोरा कर सकते है। इसके लिए 1 चम्‍मच पानी के साथ 2 चम्‍मच बेकिंग सोडा मिला कर अपनी गर्दन पर लगा लें। इसके बाद इसे सूखने दें। जब ये सूख जाएं, तो इसे साफ पानी से धो लें। अगर आप जल्द प्रभाव चाहते है, तो हफ्ते में कम से कम दो बार लगाएं।

अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News