A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इन घरेलू उपायों से रखें अपने फटे होंठो को मुलायम

इन घरेलू उपायों से रखें अपने फटे होंठो को मुलायम

नई दिल्ली: आपके होठ केवल आपकी मुस्कान ही नही होती बल्कि आपकी सुंदरता भी होती है। इससे आपका व्यक्तित्व निखरता है। इस समय सर्दियों का मौसम आ चुका है। इस मौसम में हमारी बॉडी में

lipss

मलाई
मलाई भी बहुत अच्छी तरह एक मॉश्राइजर का काम करती है। इसे होठों में 5 मिनट लगाए रहे। इसके बाद कॉटन बॉल की सहायता स साफ कर लें। इससे आपके होंठ कभी भी रुखे नही होगे जिससे कि यह फट नही पाएगे। इसे रात दको सोते समय लगाए तो ज्यादा बेहतर है।

कभी-कभी शरीर में विटामिन की कमी के चलते भी होंठों की नमी चली जाती है। इसलिए पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व लेते रहें।

खीरा
खीरा जिस तरह आपके स्किन के लिए फायदेमंद है। उसी तरह यह आपके होंठों के लिए फायदेमंद है। अगर आप अपने होंठ मुलायम और गुलाबी चाहते है तो खीरा का एक स्लाइस काटकर अच्छी तरह से अपने होठों में रंगडे। इससे आपके होंठ नम और अच्छे रहते हैं।

अगली स्लाइड में पढ़े और घरेलू उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News