A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य 10 मिनट में चाहिए सिल्की और हेल्दी बाल तो शहद का इस तरह इस्तेमाल करना न भूलें

10 मिनट में चाहिए सिल्की और हेल्दी बाल तो शहद का इस तरह इस्तेमाल करना न भूलें

आपके बाल अगर लंबे है, स्ट्रेट है या कार्ली तो ठीक है लेकिन विंटर सीजन में बाल काफी ड्राई हो जाते हैं। इस वजह से उन्हें कई प्रकार के दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

oiling

बालों में ठीक से करें ऑयलिंग
रूखे बालों को हमेशा ऐसा पोषण देना चाहिये, जो बालों को मजबूत बनाएं और उन्‍हे सिल्‍की भी कर दें। बालों को पूरी तरह से अच्‍छा बनाने के लिए जरूरी है कि उनमें तेल लगाया जाएं।
आप नारियल और बादाम के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें।
इसमें आधा चम्‍मच अरंडी का तेल मिला लें।
कुछ बूदें लैवेंडर या रोजमैरी ऑयल की भी मिला लें।
इन्‍हे अच्‍छी तरह मिला लें और बालों की भीतरी त्‍वचा तक लगाएं।
बाद में बालों को शैम्‍पू करके हल्‍के गुनगुने पानी से धो लें।
आप चाहें तो हॉट ऑयल मसाज भी कर सकती है, इससे बालों की ग्रोथ अच्‍छी रहती है।

Latest Lifestyle News