A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इन घरेलू उपायों से पाएं घुटने और कोहनी के कालेपन से निजात

इन घरेलू उपायों से पाएं घुटने और कोहनी के कालेपन से निजात

नई दिल्ली: आमतौर पर हम देखते है कि हम अपने चेहरे को गोरा और उसमें ग्लो करने के लिए न जाने कितने उपाय और मेहनत करते है। इतना ध्यान हम शरीर के किसी भी अंग

curd
  • दही स्वास्थ्य के लिए जितना फायदेमंद है। उससे कही ज्यादा आपके सौंदर्य के लिए फायदेमंद है। इसमें अधिक मात्रा में लैक्टिक एसिड पाया जाता है। कोहनी और घुटने में लगाने से यहां की त्वचा कोमल और मॉइश्चराइज हो जाएगी।
  • शहद में भी ऐसे तत्व पाए जाते है जो कोहनी और घुटने के कालेपन को हटा दे सकता है। इसके लिए हल्दी, एलोवेरा जेल और दूध को शहद मे मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे कोहनियों और घुटने पर लगा लें। करीब एक घंटे तक इसे सूखने दें और हल्के गरम पानी से धो लें।  इस सप्ताह में एक बार जरुर लगाएं।

Latest Lifestyle News