A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इन घरेलू उपायों से पाएं फटी एडियों से छुटकारा

इन घरेलू उपायों से पाएं फटी एडियों से छुटकारा

नई दिल्ली: सर्दी के दिनों में पैरों की अच्छी तरह देखभाल और ठीक ढंग से सफाई न हो पाने के कारण एडिया फटकर उनमें दरारें पड जाती है जो देखने में बहुत ही गंदी लगती

  • फटी एडियों में आम के पत्ते से निकलने वाला पदार्थ भी काफी फायदेमंद है। इसके लिए आम के ताजा कोमल पत्ते तोड़ने से जो एक प्रकार का द्रव पदार्थ निकलता है। उसे आप अपनी फटी एडियों में लगाएं। इससे आपको जल्द ही आराम मिलेगा।
  • अगर आपकी एडिया फट गई है तो डेढ़ चम्मच वैसलीन लें और उसमें एक छोटा चम्मच बोरिक पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट फटी एड़ियों पर अच्छी तरह से लगा लें, कुछ दिनों तक ऐसे ही इस्तेमाल करने से आपकी फटी एड़ियां ठीक हो जाएगी।
  • गेंदा यानी की मैरीगोल्ड के पत्तें भी काफी फायदेमंद है। इसके लिए गेंदे के पत्तों का रस को लेकर वैसलीन में मिला लें। इसे दिन में कई बार अपनी फटी एडियों में लगाएं। इससे आपको जल्द ही लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़े- शू-बाइट होने पर अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

अगली स्लाइड में जानिए घरेलु उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News