A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इन 4 घरेलू उपायों से पाएं एडियों के दर्द से तुरंत आराम

इन 4 घरेलू उपायों से पाएं एडियों के दर्द से तुरंत आराम

हेल्थ डेस्क: सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा संबंधी बहुत सी समस्याए होने लगती है। ठंड का मौसम एक ऐसा मौसम है। जिस मौसम में हमारी स्किन शुष्क हो जाती है। जिसलके कारण हमारा शरीर

padicure

समय-समय पर पैडिक्योर
हमारे पैरों को समय समय पर सफाई की बहुत जरुरत होती है। क्योंकि अगर इनमें जरा सी भी गंदगी रह गई तो यह फटने लगते है। इसी तरह हमारी एडियां होती है। जिनका समय-समय पर पैडिक्योर करना जरूरी होता है। इसके लिए आपको किसी सैलून में जाने कि जरूरत नही है।

बस घर पर ही बैठे कुछ समय निकाल कर आपके घर में मौजूद कुछ चीजों से आप पैडिक्योर कर सकते है। इसके लिए गर्म पानी करके उसमें शैम्पू मिलाकर अपने पैरों को उसमें डालकर पैडिक्योर किया जा सकता है ऐसा करने से त्वचा की डेड स्कीन भी हट जाती है और क्यूटिकल्स को भी निकाला जा सकता है जिससे आपकी एडिया अच्छी और सुंदर दिखने लगेगी।

Latest Lifestyle News