A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इन 4 घरेलू उपायों से पाएं एडियों के दर्द से तुरंत आराम

इन 4 घरेलू उपायों से पाएं एडियों के दर्द से तुरंत आराम

हेल्थ डेस्क: सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा संबंधी बहुत सी समस्याए होने लगती है। ठंड का मौसम एक ऐसा मौसम है। जिस मौसम में हमारी स्किन शुष्क हो जाती है। जिसलके कारण हमारा शरीर

honey

शहद और एप्पल का नेचुरल स्क्रब
एडियों के फटने का मुख्य कारण रुखापन है। इसे दूर करने के लिए शहद काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। जो कि एक नेचुरल स्क्रब होता है। इसे आप घर पर ही बड़ी आसानी से बना सकते है।

इसके लिए शहद एप्पल विेनेगर और चावल के आटे को मिलाकर पेस्ट बनाकर अपने एडियों में ठीक ढंग से लगाकर गुनगुनें पानी में पैरों को लगाकर थोडी देर बैठे और धीरे-धीरे अपनी एडियों को साफ करें। इससे आपको पैरों को मॉइश्चराइजर के साथ-साथ हाईड्रेशन और पोषण मिलेगा। जिससे आपकी एडिया ठीक हो जाएगी।

अगली स्लाइड  में पढ़े और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News