नींबू
बालों की कलरिंग के लिए नींबू का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। हालांकि नींबू का असर कुछ देर से होता है, लेकिन यह बहुत ही कारगर होता है। आगर आप अपने बाल लाइट ब्राउन कलर में करना चाहते है तो नींबू का रस यूज करें। साथ ही यह आपके बालों का रंग भी हल्का कर देता है। इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड यह काम करता है।
कलर करने के लिए एक बाउल में नींबू का रस लें और धूप में इसे अपने बालों पर रगड़ें। सूरज की किरणें और नींबू दोनों मिलकर बालों के रंग को हल्का कर देंगे, जो देखने में किसी स्ट्रीक्स से कम नहीं लगेंगे। ऐसा नियमित रूप से करने पर जल्द ही आपको आपका मनचाहा कलर मिल जाएगा।
Latest Lifestyle News