A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इन घरेलू उपायों से करें अपने बालों को खुबसूरत कलर

इन घरेलू उपायों से करें अपने बालों को खुबसूरत कलर

नई दिल्ली: आज का दौर फैशन का दौर है। जिसमें सभी अलग दिखना चाहते है। इसी में बालों को कलर कराना तो एक जूनून सा बनता जा रहा है। हमारे घर में ऐसी कोई महिला

इससे आपको अपने बालों में बहुत अच्‍छा शेड मिलेगा। अगर इस रंग को और गहरा करना चाहती हैं तो इसमें चुकंदर का रस मिलाकर अप्‍लाई करें। आप अपने बालों की खूबसूरती देखकर हैरान रह जाएंगी।

हिना
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हिना आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद है। हिना में ऐसे कम्पाउन्ड्स होते हैं जो आमतौर पर बालों को देते हैं बरगंडी कलर। इसको अपने बालों में बेहतर तरीके से लगाए। इसके लिए एक बाउल में थोड़ा तिल का तेल लेकर गर्म करें। इसके बाद इसमें थोड़े करी पत्ते मिलाएं और जब ये काले होने लगे तो इन्हें छान कर तेल से अलग कर लें।

इस तेल में थोड़ा हिना पाउडर मिलाएं और गर्म करें। इस बात का ध्यान रखें कि इसमें किसी तरह की गांठ इस पर ना पड़े। इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद इसे अपने बालों में ठीक तरह से लगाएं। और इसे सूखनें और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। इससे आपको बाल कोमल होने के साथ-साथ आपके बाल कलर भी हो जाएगे।

Latest Lifestyle News