orange juice
हर्बल पैक
50 ग्राम तुलसी के पत्ते, नीम के पत्ते और पुदीने के पत्तों को गुलाबजल में मिक्स कर के पीस लें। इस रस में थोड़ा हल्दी पाउडर मिक्स कर के पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को काले घेरों पर लगाएं, ऐसा करने से डार्क सर्कल की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।
संतरे या गाजर का रस
संतरे या गाजर का रस निकालें और रूई को उसमें भिगो कर कुछ देर तक आंखों पर रखें। इससे डार्क सर्कल में काफी हद तक फायदा पहुंचेगा।
यह आदतें बिल्कुल न अपनाए
हमलोग बिना कुछ समझे-बुझे कुछ आदतों को अपना लेते हैं जिसका शिकार त्वचा को होना पड़ता है। इसलिए इन आदतों को अपनाकर आँखों के नीचे काले घेरे से निजात पा सकते है।
1.तनाव से दूर रहने की कोशिश करें।
2.सोने से पहले मेक-अप हटा दें।
3. बार-बार काजल न लगाए।
4. जीवनशैली को स्वस्थ बनाने की कोशिश करें।
5.आंखों को देर तक न रगड़ें।
6. ज़्यादा शराब न पीयें
Latest Lifestyle News