A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य बालों के गिरने की गंभीर समस्या से निजात दिलाएगा ये तेल, जानिए

बालों के गिरने की गंभीर समस्या से निजात दिलाएगा ये तेल, जानिए

अगर आपके बाल बिल्कुल झड़ गए हो या फिर अधिक मात्रा में गिर रहे है तो इस तेल का इस्तेमाल कर आप इस समस्या से निजात पा सकते है। इस तेल को बालों में लगाने से आपके बाल घने होने के साथ-साथ ने बाल फिर से निकल आएगे। इसे लगाने से कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।

oil massage

ऐसे बनाएं तेल

सबसे पहले एक बाउल में 4 चम्मच नारियल का तेल, तीन चमम्च कैस्टर ऑयल गर्म करें फिर इसमें एक प्याज छोटे आकार में कटा हुआ और कम से कम सात लहसुन की कलिया डालकर गर्म करें। कम से कम 5 मिनट गर्म होने के बाद गैस बंद कर दें। और इसे ठंड़ा होने दें।

इस तेल का नियमित रुप से इस्तेमाल करने से आपके सिर पर नए बाल उग आएगे। साथ ही मजबूत और घने बाल होगे।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News