corinder
धनिया
अगर आपकी स्किन में पिपंल और ब्लैक हैट्स की समस्या हो तो ताजा हरा धनिया आपके काम आ सकता है। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन में पड़े पिपंल के दाग भी गायब हो जाएगे। इसके लिए हरा धनिया का रस निकालकर प्रभावित जगह पर कॉटन की मदद से लगाएं। और कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें। इससे आपको दागों से निजात मिल जाएगा। अगर चाहते है कि अधिक फायदाचाहिए तो इस रस में नींबू का रस भी मिला लें।
एलोवेरा
एलोवेरा में औक्सिन और गिब्बेरेल्लिंस जैसे दो कंपाउंड्स होते है जो घाव को भरने, मुंहासों को हटाने और चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते है। गिबेरेल्लिन नए सेल्स के विकास को उत्तेजित करता है और जो त्वचा के निशान को जल्दी और स्वाभाविक तरीके से बहुत कम कर देता हैं। इसलिए कहा जाता हैं कि एलोवेरा स्किन क्लींजर का भी काम करता है। इसके लिए एलोवेरा पत्ता तोड़ उसका जेल निकाल लें और इसे अपने चेहरे में लगाएं। ऐसे ही कम से कम 20 मिनट लगा रहने दे। इसके बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें।
ये भी पढ़े-
Latest Lifestyle News