लाइफस्टाइल: आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी के बीच हम इतने बिजी हो गए हैं कि खुद के लिए टाइम ही नही निकाल पाते हैं। अपनी दिनभर की दिनचर्या में आप घर-परिवार से लेकर ऑफिस तक कई तरह के शारीरिक और मानसिक काम करते हैं। जिसके कारण आप अपनी सेहत और सौंदर्य को लेकर ध्यान नही दे पाती है।
ये भी पढ़े-
इसी साथ ही आपको कई स्किन समस्या भी हो जाती है। जैसे कि चेहरें में दाग-धब्बे या फिर मुहासों। युवा अवस्था में पिंपल्स होना आम बात होती है। जिससे आपको कई परेशानी का सामना करना पडता है।
अगर आपको भी यह समस्या है तो इन हर्बल उपायों से आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते है। जानिए इन हर्बल उपायों के बारें में। अगर आप चाहते है कि आपका चेहरा बेदाग हो साथ ही इसमें निखार आए तो ट्राई करें ये हर्बल उपाय। जिससे आपकी स्किन संबंधी हर परेशानी भी खत्म हो जाएगी।
लैवेंडर तेल
इसमें भी ऐसे गुण पाए जाते है जो आपको पिपंल से निजात दिला सकता है। इसमें जीवाणुरोधी, एनाल्जेसिक और एंटीवायरल गुणों से संपन्न है। पिपंल से निजात पाने के लिए इसे गुलाब जल की कुछ बूंदे मिला लें। और इसे पिपंल वाली जगह में लगाएं। इससे आपको फायदा मिलेगा।
लेकिन इस बात का जरुर ध्यान रखें कि ये तेल थोड़ा तेज होता है। जिससे आपकी स्किन में समस्या हो सकती है। इसे स्किन में सीछे कभी न लगाएं। इसे गुलाब जल, अंगूर के बीज का तेल या फिर पानी के साथ मिलाकर ही लगाएं।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News