Pics: हरनाज़ संधू के सिर सजा 'मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021' का ताज
चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू ने 'मिस डीवा मिस यूनिवर्स 2021' का खिताब अपने नाम कर लिया है।
चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू ने 'मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021' का खिताब जीत लिया है। पुणे की रितिका खतनानी लीवा मिस डीवा सुपर नैचरल 2021 बनीं, तो वहीं जयपुर की सोनल कुकरेजा लीवा मिस डीवा की फर्स्ट रनर-अप रहीं। हरनाज मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
70वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन इसी साल दिसंबर में होगा। पिछले साल मेक्सिको की मॉडल एंड्रिया मेजा ने ये खिताब अपने नाम किया था। इस साल एंड्रिया अपना ताज नई विजेता को पहनाएंगी।
फिनाले की विनर भले ही ये तीनों रहीं, लेकिन सभी टॉप 20 फाइनलिस्ट अभिषेक शर्मा के डिजाइन किए खूबरसूरत गाउन्स और शिवान ऐंड नरेश के डिजाइन्ड स्विमसूट्स में ग्लैमरस नजर आईं।
चंडीगढ़ से आने वाली हरनाज संधू एक मॉडल हैं। उन्होंने शिवालिका पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की थी। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स से अपनी ग्रेजुएशन की। फिलहाल, वो अपनी मास्टर्स की पढ़ाई भी कर रही हैं। 2017 में हरनाज ने टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ का टाइटल भी अपने नाम किया था। वहीं, 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार जीता और 2019 में फेमिना मिस इंडिया, पंजाब जीतने में भी सफल रहीं।
हरनाज संधू और दोनों रनर अप को प्राइज मनी भी मिला।
टॉप 10 फाइनलिस्टों में अंकिता सिंह, आयशा असदी, दिविता राय, हरनाज संधू, निकिता तिवारी, पल्लबी सैकिया, रितिका खतनानी, सिद्धि गुप्ता, सोनल कुकरेजा और तारिणी कलिंगरायर के नाम शामिल थे।