नई दिल्ली: हर लड़की की चाहत होती है परफेक्ट और लंबी पलके और आईब्रो पाने की। लंबी और घनी आईलेसेस जितनी अच्छी होती है और उसकी खूबसूरती बढ़ जाती है। आप खूबसूरती के लिए आप क्या नही करती है। जिससे कि आप सबसे अलग दिख सके, लेकिन यदि आपकी आईब्रो घनी और पतली है तो खूबसूरती कम रह जाती है, क्योंकि आपकी आईब्रो आपके चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है।
आप अपनी आईब्रो खूबसूरत करने के लिए आईब्रो पेंसिल जैसी जाने क्या-क्या ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करती है। जिससे कि आपकी आईब्रो भी खूबसूरत हो, लेकिन नेचुरल तरीके से आपकी आईब्रो घनी और मोटी हो तो बात ही अलग है। फेस को खूबसूरत बनाने के लिए आईब्रो का परफेक्ट होना बहुत जरूरी होता है।
अक्सर महिलाएं मेकअप करने के समय अपनी पतले भौंह को परफेक्ट लुक देने के लिए आईब्रो का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इसके बिना भी आप नैचुरल तरीके से अपने भौंह को घना या मोटा बना सकती हैं। सिर्फ 3 दिन सोने से पहले इस सिरम को लगाने से आपको लाभ मिलेगा। जानिए इस घरेलू उपाय के बारें में।
इस सिरम को बनाने के लिए आपको चाहिए एलोवेरा जैल, कैस्ट्रोल ऑयल और विटामिन ई के कैप्सूल।
एलोवेरा जैल में अधिक मात्रा में विटामिन्स और न्यूट्रियंस पाएं जाते है। जो कि आईलेलेस और आईब्रो को बढ़ाता है।
कैस्ट्रोल ऑय़ल आपकी बेकार हो चुकी आईलेसेसे और आईब्रो को ठीक करता है। इसके साथ ही इन्हें अंदर से बढ़ाते है।
ऐसे बनाएं
सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच एलोवेरा जैल और 2 चम्मच कैस्ट्रोल ऑयल और 2 कैप्सूल विटामिन ई को डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इस सिरम को एक खाली डिब्बी में भर लें और रात को सोने से पहले आईब्रो ब्रेश की मदद से पलकों और भौंहो पर लगातार 3 दिन लगाएं।
ये भी पढ़ें:
Latest Lifestyle News