healthy hair
बालों में डाले जान
बालों को मुलायम बनाने के साथ-साथ यह बालों को प्राकृतिक चमक भी देता है। तो अगर आपके बाल बेजान हैं और उनमें जरा भी चमक नहीं है, तो आप घी लगाएं। इससे आपके बालों में जान आने के साथ-साथ एक अलग सी चमक आ जाएगी।
डैंड्रफ से दिलाएं निजात
अगर आपके बालों में अधिक रुसी है। जिसको हटाने के लिए आप कई उपाय कर चुके है तो एक बार घी इस्तेमाल करके देखे। इसके लिए बालों की जड़ों में घी और बादाम के तेल की मसाज करें। और दूसरे दिन शैंपू लगाकर बालों को धूल लें। इससे आपको रुसी से निजात मिल जाएगा।
बालों को घना और लंबा बनाएं
अगर आप चाहती है कि आपके भी घने और लंबे बाल हो। जिसके लिए आप कोई न कोई उपाय करते रहते है। फिर भी आपके बाल लंबे और घने नही हो पा रहे है तो आप घी का इस्तेमाल कर मनचाहे बाल पा सकती है। इसके लिए बालों की जड़ों में घी की मालिश करें। इसके साथ ही प्याज और आंवला का रस लगाएं। यह 15 दिन में एक बार जरुर करें। इससे आपके बाल घने और वंबे हो जाएगे।
अगली स्लाइड में जानें फादों के बारें में
Latest Lifestyle News