A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य सिर्फ 20 रुपए के इस घरेलू उपाय से 2 सप्ताह में पाएं लंबे, घने और काले बाल

सिर्फ 20 रुपए के इस घरेलू उपाय से 2 सप्ताह में पाएं लंबे, घने और काले बाल

यह एक ऐसा उपाय है जिससे आपके बाल नेचुरल तरीके से लंबे और घने होगे। इसके साथ ही यह हेयरफाल से निजात दिलाने के साथ-साथ बेकार बालों के लिए फायदेमंद होगा।

fenugreek seeds

मेथी
मेथी में भरपूर मात्रा में निकोटिन एसिड और लेसिथीन पाया जाता है। जो कि बालों को बढ़ाने में मदद करता है।

curry leaves

करी पत्ता
करी पत्ता डैमेज बालों को ठीक करने के अलावा हेयर फाल से निजात दिलाता है। इसके साथ ही प्रीमैच्योर बालों को बढ़ाता है।

coconut oil

नारियल का तेल
कोकनट ऑयल एंटी-मैक्रोबॉयल तत्वों से भरपूर, लोरिक एसिड और कई तरह की एसिड होती है। जो कि बालों को बढ़ाने में मदद करता है।

olive oil

ऑलिव ऑयल
इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ए, ई और एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है। जो कि बालों को मजबूत, शाइनिंग देने के साथ-साथ उविहें मॉश्चराइज और काला करता है।

onion

प्याज
इसमें भरपूर मात्रा में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाएं जाते है। जो कि हेयरफाल से निजात दिलाता है। साथ ही उन्हें पोषण देने में बहुत ही अच्छा माना जाता है।

Latest Lifestyle News