A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य सिर्फ 20 रुपए के इस घरेलू उपाय से 2 सप्ताह में पाएं लंबे, घने और काले बाल

सिर्फ 20 रुपए के इस घरेलू उपाय से 2 सप्ताह में पाएं लंबे, घने और काले बाल

यह एक ऐसा उपाय है जिससे आपके बाल नेचुरल तरीके से लंबे और घने होगे। इसके साथ ही यह हेयरफाल से निजात दिलाने के साथ-साथ बेकार बालों के लिए फायदेमंद होगा।

growth oil- India TV Hindi growth oil

नई दिल्ली: हर लड़की की चाहत होती है कि उसके लंबे, घने और काले बाल हो। जिसके के लिए यह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है। जिससे कि उन्हें मनचाहे बाल मिल जाएं। आज के समय में भागदौड़ भरी लाइफ और प्रदूषण के कारण हमारे बाल काफी खराब हो जाते है। जिसके कारण दो मुहें बाल, ड्रैंडफ, रुखे बाल होने की समस्या हो जाती है।

वैसे तो हम अपने बालों को घने और लंबे करने के लिए ऑयल से मसाज करते है लेकिन सहीं ऑयल न होने के कारण वह आपके बालों के लिए उतना फायदेमंद नहीं होता है। जितना ही आप चाहते है। इसलिए हम आरपके लिए एक ऐसा घरेलू उपाय लेकर आए है। जिससे आप लंबे घने और काले बाल पा सकते है। जानिए इस अमेजिन ऑयल के बारें में।

यह एक ऐसा उपाय है जिससे आपके बाल नेचुरल तरीके से लंबे और घने होगे। इसके साथ ही यह हेयरफाल से निजात दिलाने के साथ-साथ बेकार बालों के लिए फायदेमंद होगा।

आपको चाहिए

  • आधा कप मेथी
  • 15 करी की पत्तियां
  • एक कप ऑलिव ऑयल
  • 1 कप नारियल का तेल
  • एक मीडियम साइज का कटा हुआ प्याज

ऐसे बनाएं अमेजिन ऑयल

  1. सबसे पहले गर्म पानी में मेथी भिगोकर रख दें। इसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  2. दूसरे दिन इसका पानी हटाकर इसे ग्राइंडर में करी पत्ता के साथ डालकर अच्छी तरह से पीस लें।
  3. इसके बाद इसमें ऑलिव ऑयल, नारियल का तेल और प्याज डालकर अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें।
  4. अब इसे एक पैन में डालकर धीमी आंच में पकाएं। इसके साथ ही इसे धीरे-धीरे चलाते रहें।
  5. धीमी आंच में कम से कम 40 मिनट पकने के बाद गैस बंद कर दें और ऑयल को ठंडा होने दें।
  6. ठंडा होने के बाद इसे एक बोतल में भरकर रख लें। यह इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

 ऐसे करें यूज

रात को सोने से पहले इसे अपने बालों के स्कैल्प में ठीक तरह से लगाएं और दूसरे दिन किसी माइल्ड शैंपू से धो लें।

अगली स्लाइड में पढ़ें कैसे करता है ये काम

Latest Lifestyle News