नई दिल्ली: कुछ लोगों के चेहरे पर अक्सर बड़े -बड़े पोर्स हो जाते हैं यानी की रोम छिद्र हो जाते हैं और यह रोम छिद्र चेहरे पर साफ़ दिखाई देने लगते हैं। जो की दिखने में बड़े भद्दे से लगते हैं।
अगर स्किन पर बड़े-बड़े पोर्स हो तो चेहरा बेजान और गड्ढो से भरा लगता है। जो कि एक आम समस्या है। ऑयली स्किन वालों को ये समस्या सबसे ज्यादा होती है। इसके अलावा उम्र के ढलने के साथ ये पोर्स भी खुलते जाते है। इस समस्या से निजात पाने के लिए आज ही अपनाएं ये 4 स्टेप और हमेशा के लिए पाएं खुले पोर्स से निजात।
1 Step: क्लीनिंग
दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी
एक चम्मच पानी
इ्से अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे और गर्दन में ठीक ढंग से लगा लें। अच्छी तरह से सुख जाने के बाद साफ पानी से धो लें।
2nd Step: टोनिंग
एक बाउल गर्म पानी
2 ग्रीन टी बैग
सबसे पहले बाउल में गर्म पानी लेकर इसमें 5 मिनट के लिए ग्रीन टी बैग छोड़ दें। इसके बाद टी बैग हटा दें। इसके बाद एक कॉटन बॉल लेकर इसे 2 मिनट के लिए डीप करें। फिर इससे अपने चेहरे को ठीक से साफ कर लें।
Step 3: मॉश्चराइजिंग
एक चम्मच एलोवेरा जैल
इसे लेकर अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें।
Step 4: सन प्रोटेक्शन
बाहर निकलने के 20 मिनट पहले सनस्क्रीम लोशन जरुर लगाएं।
Latest Lifestyle News