देवी-देवताओं का पूजन
हमारे पास की कामनाएं होती है जिसके कारण हम लोग कर्म के साथ-साथ भगवान की पूजा-अर्चना करते है. जिससे हमें हर खुशी मिल सकें। हमें कोई भी परेशानी होती है तो तूरंत देवी-देवताओं की याद होती है। उनसे प्रार्थना करते है कि हमें हर कष्ट से बाहर निकालें। सुखी जीवन और हमेशा भगवान की कृपा पाने के लिए पूरी श्रद्धा के साथ भगवान की पूजा-अर्चना करनी चाहिए।
शास्त्रों में धर्म-ज्ञान को मानें और सुनें
हिंदू धर्म के पुराणों और ग्रंथों में की ऐसी बातें बताई जाती है जिसका पालन कर आप अपने कल को उपयोगी बना सकते है। इनमें दी हुई बातों को पालन कर हम हर कठिनाई से निकल सकते है। साथ ही इन्हें पढ़ने या सुनने से हमें पुण्य मिलता है। इसलिए सफलता पाने के लिए हमें शास्त्रों और पुराणों का अध्ययन या फिर सुनना चाहिए।
Latest Lifestyle News