कुछ लोग तो ऐसे होते है कि गंजापन हो जाने के कारण किसी भी पार्टी में जाने से डरते है। उनके अंदर हीन-भावना पैदा हो जाती है। वह सोचते है कि उनका सभी मजाक उडाएंगे, लेकिन आप जानते कि आप भी एक स्टाइल दे सकते है। जो कि आपको दूसरों से अलग बनाएगा।
t-shirt
अगर आप चाहते है कि आप स्मार्ट दिखे तो इसके लिए आप डार्क कलर की शर्ट का यूज करें, क्योंकि इन्हे पहनने से आपके सिर पर चमक आएगी। जो कि आपको स्मार्ट बनाएगी।