A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य रावण से सीख सकते है जीवन में कौन कौन से काम नही करने चाहिए

रावण से सीख सकते है जीवन में कौन कौन से काम नही करने चाहिए

नई दिल्ली: राक्षसराज रावण जिसे बुराईयों का प्रतीक माना जाता है। जिसके राक्षसराज को खत्म करने के लिए मर्यादापुरुषोत्तम राम ने उसका वध किया और इस संसार को बुराईयों से छुटकारा दिलाया। शास्त्रों के अनुसार

सही सलाह को कभी नही मानना

रावण की मृत्यु का सबसे बड़ा कारण था कि वह किसी भी सही सलाह को नही मानता था। हमेशा अपने मन का करता था। जब रावण माता सीता का हरण कर लाया था। तब मंदोदरी, विभीषण, माल्यवंत, कुंभकर्ण, हनुमान आदि ने रावण को सलाह दी थी कि श्री राम से दुश्मनी मत लो। मां सीता को लौटा दो। लेकिन रावण ने अपने अंहकार के चलते किसी की बात नही मानी। जिसके कारण श्री राम ही उसकी मृत्यु का कारण बनें। इसलिए हमे हमेशा सही बात को मनना चाहिए। अगर कोई कुछ हमें समझा रहा है तो जरुर उसकी बातों को गौर से सुनना चाहिए।

Latest Lifestyle News