A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य चेतावनी: फ़ैशियल मसाज से हो सकता है ब्रेन स्ट्रोक

चेतावनी: फ़ैशियल मसाज से हो सकता है ब्रेन स्ट्रोक

क्या ब्यूटी पार्लर जाकर मसाज करवाने से जान को ख़तरा हो सकता है? ज़ाहिर है आपका जवाब होगा नहीं, ब्यूटी पार्लर जाने और मसाज या फ़ैशियल करवाने से भला क्यों जान को ख़तरा होने

चेतावनी: फ़ैशियल मसाज...- India TV Hindi चेतावनी: फ़ैशियल मसाज से हो सकता है ब्रेन स्ट्रोक

क्या ब्यूटी पार्लर जाकर मसाज करवाने से जान को ख़तरा हो सकता है? ज़ाहिर है आपका जवाब होगा नहीं, ब्यूटी पार्लर जाने और मसाज या फ़ैशियल करवाने से भला क्यों जान को ख़तरा होने लगा? लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मसाज से आपको ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है।

इंग्लैंड में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें 51 साल की महिला एलिज़ाबेथ ह्यूज को फ़ैशियल करवाना मंहगा पड़ा।
एलिज़ाबेथ फ़ैशियल मसाज करवा रहीं थी तभी उन्हें गरदन में दर्द मेहसूस हुआ जिसके बारे में उन्होंने ब्यूटी थेरेपिस्ट से कहा भी लेकिन उसने ये कहकर मसाज जारी रखी कि वो तनाव में हैं इसलिये दर्द हो रहा है।

लेकिन एक हफ़्ते बाद ही एलिज़ाबेथ ब्रेन स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में थी। जब डॉक्टर ने उन्हें इसकी वजह बताई तो उन्हें यक़ीन ही नहीं हुआ। डॉक्टर ने बताया कि गले के दोनों तरफ से नीचे जाने वाली मुख्य धमनी टूट गई थी और खून का थक्का जम गया था। ये थक्का एक हफ़्ते में उनके दिमाग़ में चला गया।

1992 में लेंसेट पत्रिका में इस बारे में छपे एक लेख में बताया गया है कि बेसिन पर सिर रखकर बाल धुलवाते समय उस व्यक्ति की गले की धमनियां दब जाती हैं और इनके टूटने की आशंका हो जाती है।

इंग्लैंड में इस तरह के कुछ मामले सामने आए हैं। दिलचस्प बात ये है कि इन सभी मामलों में लोगों को पता ही नही था कि ब्रेन स्ट्रोक की वजह क्या है। ये बात भी सामने आई कि मसाज करने वालों को ये पता नहीं होता कि कैसे गले की धमनियों को नुकसान पहुंचाये बग़ैर मसाज की जाती है।

बहरहाल एलिज़ाबेथ अब महिलाओं को चेतावनी दे रही हैं कि फ़ैशियल करवाते वक्त वे इन बातों का ध्यान रखें और गरदन में दर्द होते ही मसाज करवाना बंद करवा दें।

Latest Lifestyle News