बेदाग चेहरे के लिए जरूर इस्तेमाल करें फेस टोनर, जानिए घर पर बनाने का तरीका
फेस टोनर आपके चेहरे को पिंपल, डार्क सर्कल जैसी समस्याओं से कोसों दूर रखता है। जानिए घर पर कैसे बनाएं इसे।
हमारी स्किन बहुत ही ज्यादा सेंसटिंव होती है जिसके कारण इसका खास ख्याल रखना जरूरी होता है। हर कोई अपनी स्किन टाइम के हिसाब से प्रोडक्ट का इस्तेमाल करता है ताकि उसकी स्किन हेल्दी रहें। ऐसे ही कई लोग है जो टोनर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में हमारे दिमाग में सवाल आता है कि क्रीम, लोशन, फेशियल आदि तो कराते हैं अब इस टोनर का क्या हैं?। आपको बता दें कि टोनर आपके चेहरे को पिंपल, डार्क सर्कल जैसी समस्याओं से कोसों दूर रखता है। जानिए फेस टोनर के बारे में कुछ खास बातें।
क्या है फेस टोनर?
यह एक तरह का लोशन की तरह होता है जो चेहरे में खुले रोमछिद्रों को बंद करने में मदद करता है। इसके साथ ही चेहरे को नमी प्रदान करता है। टोनर आमतौर पर वॉटर बेस्ड या फिर ह्यूमेक्टेंट होते हैं। इसके साथ ही इसमें पाए जाने वाली ग्लिसरीन पोषत तत्वों की कमी को पूरा करती हैं।
फेस टोनर क्यों लगाना है जरूरी?
- कॉटन में थोड़ा सा टोनर लेकर चेहरे पर लगाने से ये गंदगी को साफ करता है। इसके साथ ही पोर्स को क्लीन करने में मदद करता है।
- अगर आपकी स्किन का पीएच लेवल 5-6 के बीच है तो पिपंल निकल आते हैं। इस टोनर का इस्तेमाल से क्लीनिंग के साथ इस लेवल को पूरा करता है। जिससे पिंपल्स खत्म हो जाते हैं।
- टोनर आपकी स्किन को पुनर्जीवित कर देगा। जब आप इसे अपने चेहरे पर लगाते हैं तो आप तरोताजा महसूस करते हैं।
- कुछ टोनर त्वचा को नमी को बांधने में भी मदद करते हैं। जिससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है।
- फेस टोनर आपके मॉइश्चराइजर को लॉक कर देता है, जिससे आपकी त्वचा का टैक्सचर अच्छा लगता है।
- अगर आपकी स्किन कुछ ज्यादा ही ऑयली हैं तो इस टोनर के इस्तेमाल से आपकी स्किन हेल्दी रहने के साथ मॉइश्चराइज रहती है।
एलोवेरा का करें यूं इस्तेमाल और पाएं पिंपल, एक्ने सहित हर समस्या से छुटकारा
कौन-कौन से टोनर क्या करता हैं काम?
- अगर आप गुलाब जल का यूज कर रही हैं तो यह स्किन को हाइड्रेटेड रखता है।
- कैमोमाइल आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ तरोताजा रखता है।
- ट्री-ट्री ऑयल बैक्टिरिया से स्किन को बचाता है।
- विटामिन ई रुखापन दूर करता है
- एलोवेरा आपके चेहरे की सूजन और रेडनेस को कम करता है।
करी पत्ते के इस्तेमाल से बाल यूं होंगे लंबे और घने, ये रहा तरीका
घर पर ऐसे बनाएं फेस टोनर
गुलाब जल
अगर आपकी स्किन नॉर्मल है तो एक बाउल में 6 चम्मच गुलाब जल और 6 चम्मच सिरका लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं।
बर्फ
ऑयली स्किन है तो बर्फ आपके काम टोनर के रूप में आ सकती हैं। इसके लिए कए कॉटन के कपड़े में थोड़ी सी बर्फ रखकर चेहरे की मसाज करें।
तुलसी
तुलसी को औषधियों का भंडार माना जाता है। यह एक अच्छा टोनर भी साबित हो सकता है। अगर आपके चेहरे पर पिंपल है तो एक बाउल में थोड़ा पानी और कुछ तुलसी की पत्तियां लेकर उबालें। इसे किसी बॉटल में स्टोर कर लें। इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं।
चेहरे के काले धब्बों और झुर्रियों से छुटकारा दिलाएंगे किचन टिप्स