अंडे के छिलके से पायें ग्लोइंग स्कीन...
आप ये जानकर हैरान रह जायेंगे कि जैसे अंडे की जर्दी हमारी सेहत सुधारती है ठीक वैसे ही अंडे का छिलका हमारे चेहरे से दाग-धब्बे हटाकर साफ-सुथरी त्वचा देता है।
लाइफस्टाइल:आमतौर पर हम सभी अंडे का इस्तेमाल सेहत के लिए करते है क्योकि ये हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है पर क्या आप जानते है कि अंडा सेहत के साथ-साथ हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है।
ये भी पढ़े
- इन 4 घरेलू उपायों से पाएं एडियों के दर्द से तुरंत आराम
- ऑयली स्किन से हैं परेशान, तो अपनाएं ये नेचुरल टोनर
आप ये जानकर हैरान रह जायेंगे कि जैसे अंडे की जर्दी हमारी सेहत सुधारती है ठीक वैसे ही अंडे का छिलका हमारे चेहरे से दाग-धब्बे हटाकर साफ-सुथरी त्वचा देता है। अंडे के छिलके को इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह धूप में सूखा लें इसके बाद इसे पीसकर इसका पाउडर तैयार कर लें आप इसमे दूसरे पोषक तत्व भी मिला सकती है इसके बाद आप इसे इस्तेमाल में ला सकती है।आगे जाने इसके इस्तेमाल करने के तरीके।
अंडा पाउडर और शहद
अंडे के छिलके में दो चम्मच शहद मिलाकर इसका एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें अब इसे प्रभावित जगह पर लगाएं और दस मिनट बाद चेहरे को सैफ पानी से धो लें इससे एक हफ्ते में ही आपके चेहरे में फर्क दिख जाएगा। चेहरे में नमी आएगी और चमक भी बनी रहेगी।
अंडा पाउडर और चीनी पाउडर
अंडे के छिलके से बने पाउडर में थोड़ी मात्रा में चीनी फाउडर मिला लें अब अंडे के सफेद हिस्से को अच्छी तरह फेट लें और पाउडर में मिलाएं ये पेस्ट तैयार अब इस मास्क को चेहरे पर एक हफते में एक बार लगाएं इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा निखरेगा।
दांत दमकाएं
आप रोज ब्रश करते है पर क्या फिर भी आपके दांत पीले है तो अंडे के पाउडर से दांतो पर रोज ब्रश करें। इससे आपके दांत नेचुरल तरीके से साफ हो जाएंगे।
अगली स्लाइड में पढ़े और फायदे