नई दिल्ली: मौसम जब भी बदलता है उस दौरान अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना होता है। जिस तरह अब गर्मियों का मौसम बीतने लगता है, और सर्दी आने लगती है तो उस समय आपको धूप में निकलने के दौरान त्वचा की खास देखभाल करनी चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार, स्वस्थ त्वचा के लिए अधिक तरल पदार्थ और सही खान-पान बेहद जरूरी है। त्योहारों के शुरुआत का महीना होने के कारण अक्टूबर में अधिकांश लोग छुट्टियों पर जाने की योजना बनाते हैं। इस महीने में दिन बहुत गर्म और उमस भरा होता है। 'द हिमालया ड्रग कंपनी' की पर्सनल केयर और मुख्य वैज्ञानिक चंद्रिका महिंद्रा पूरे दिन त्वचा में चमक बनाए रखने का उपाय बता रही हैं:-
इसे भी पढ़े:- हरमन ने भारत में खोला अपना पहला लाइफस्टाइल स्टोर
- अक्टूबर में गर्मियों का असर बेअसर करने के लिए शरीर में तरल पदार्थो को पहुंचाना सबसे बढ़िया उपाय है। शरीर में पानी की कमी नहीं होने से आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनती है। अगर आप दक्षिण भारत जा रहे हैं तो फिर नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं। यह सिर्फ कैलोरी ही नहीं, बल्कि एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन सी और अन्य आवश्यक खनिज तत्वों से भरपूर होता है, जो त्वचा में निखार लाता है।
- ज्यादा मात्रा में तैलीय खाना खाने से मुहांसे हो सकते हैं। विटामिन सी से भरपूर संतरे, नींबू और कीवी आदि फलों का सेवन त्वचा में नमी का संतुलन बनाएं रखने के साथ ही झुर्रियां पड़ने से भी रोकता है।
- धूप से प्रभावित त्वचा पर निखार लाने के लिए प्राकृतिक एंटी टैन पील ऑफ मास्क का प्रयोग करना चाहिए। संतरे वाला पील ऑफ मास्क बढ़िया होता है। संतरे में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो त्वचा को साफ कर उसमें कसाव और निखार लाता है। जीवाणु-रोधी होने के कारण शहद का भी चिकित्सा गुणों के कारण इस्तेमाल किया जा सकता है।
Latest Lifestyle News