स्किन के हिसाब से चुने मॉइश्चराइज़र
मॉइश्चराइज़र हर किस्म की स्किन के लिए आता है। तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी स्किन कैसी है। उसी के आधार पर मॉइश्चराइज़र खरीदे।
- ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइज़र- शीया बटर, ग्लिसरीन जैसे इंग्रीडिएंट्स हो।
- सेंसिटिल स्किन के लिए- इस तरह की स्किन के लिए बिना खूशबू वाले मॉइश्चराइज़र खरीदे।
- ऑयली स्किन- इस तरह की स्किन के लिए हयालूरिट एसिट वाले मॉइश्चराइज़र खरीदे।
- नार्मल स्किन- इस तरह की स्किन के लिए हर तरह के मॉइश्चराइज़र इस्तेमाल कर सकते है।
Latest Lifestyle News