A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य भूलकर भी मॉइश्चराइज़र खरीदते समय न करें ये गलतियां

भूलकर भी मॉइश्चराइज़र खरीदते समय न करें ये गलतियां

मॉइश्चराइज़र खरीदने से पहले इन चीजों का जरुर ध्यान रखें। जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। जानिए किन बातों का रखे ध्यान...

moisturizer

स्किन के हिसाब से चुने मॉइश्चराइज़र
मॉइश्चराइज़र  हर किस्म की स्किन के लिए आता है। तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी स्किन कैसी है। उसी के आधार पर मॉइश्चराइज़र खरीदे।

  • ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइज़र- शीया बटर, ग्लिसरीन जैसे इंग्रीडिएंट्स हो।
  • सेंसिटिल स्किन के लिए- इस तरह की स्किन के लिए बिना खूशबू  वाले मॉइश्चराइज़र खरीदे।
  • ऑयली स्किन-  इस तरह की स्किन के लिए हयालूरिट एसिट वाले मॉइश्चराइज़र खरीदे।
  • नार्मल स्किन- इस तरह की स्किन के लिए हर तरह के मॉइश्चराइज़र इस्तेमाल कर सकते है।

Latest Lifestyle News