A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को इन उपायों से करें मां दुर्गा को प्रसन्न

नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को इन उपायों से करें मां दुर्गा को प्रसन्न

नई दिल्ली: नवरात्र में मां की पूजा बडें ही श्रृद्धालु बड़ें ही मंत्र-मुग्ध होकर करते है। इस पर्व में वह ऐसे उपाय करने की कोशिश करते है जिससे मां रुष्ट न हो। उनकी कृपा हम

आप इस मंत्र का जितनी अधिक बार जाप करेगे। यह मंत्र उतनी ही जल्दी सिद्ध हो जाएगा। साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस मंत्र का जाप करते समय आपका मन एकाग्र हो। रूद्राक्ष के माला से इस मंत्र का जाप करें और उच्चारण बिल्कुल सही होना चाहिए।

  • वैसे तो नवरात्र के दिन कन्या को पूजा जाता है, क्योंकि मां दुर्गा को कन्या रूप में माना जाता है। कन्या की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते है। दिन के अनुसार कन्याओं को दान और भोग कराना चाहिए। मंगलवार को दो योग होने के कारण इस दिन कन्या का पूजन करना बहुत ही फल देता है।
  • इस दिन कन्या को कुछ मीठा बना करके या फिर मिठाई तका भोग लगाएं। साथ ही इस दिन कन्या को श्रृंगार का दान देना शुभ है। इसलिए इस दिन श्रृंगार और कपड़े दान दें। साथ ही अपनी इच्छानुसार उसे दक्षिणा दें। इससे मां दुर्गा जल्द ही प्रसन्न होगी। साथ ही कन्या की उम्र 2 साल से 3  साल के बीच होनी चाहिए।
  • मंगलवार और नवरात्र का योग एक साथ होने के कारण इस दिन मां दुर्गा के मंदिर जाकर एकाग्र मन से 21 केले चढाएं और इस दुर्गा मंत्र का जाप का करें-

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥

इसके बाद मां की पूजा करें । इसके बाद वह भोग के केले प्रसाद रूप में छोटी कन्याओं को दे दें। ऐसा करने से मां की कृपा ाप पर बनी रहेगी। जिससे आपके घर में लक्ष्मी का वास होगा। और आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाएगें।

ये भी पढ़े- नवरात्र स्पेशल: कही आप तो नही कर रहे ये गलतियां

Latest Lifestyle News