A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को इन उपायों से करें मां दुर्गा को प्रसन्न

नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को इन उपायों से करें मां दुर्गा को प्रसन्न

नई दिल्ली: नवरात्र में मां की पूजा बडें ही श्रृद्धालु बड़ें ही मंत्र-मुग्ध होकर करते है। इस पर्व में वह ऐसे उपाय करने की कोशिश करते है जिससे मां रुष्ट न हो। उनकी कृपा हम

नवरात्र स्पेशल:...- India TV Hindi नवरात्र स्पेशल: सातवें दिन करें ये काम, होगी मां प्रसन्न

नई दिल्ली: नवरात्र में मां की पूजा बडें ही श्रृद्धालु बड़ें ही मंत्र-मुग्ध होकर करते है। इस पर्व में वह ऐसे उपाय करने की कोशिश करते है जिससे मां रुष्ट न हो। उनकी कृपा हम पर हमेशा बनी रहें।नवराथ के सातवे दिन मां कालरात्रि की पूजा का विधान है।

इस दिन मंगलवार होने के कारण हनुमान जी का भी दिन है। जिससे कारण इस दिन कोई उपाय करने से आपको दुगुना फल की प्राप्ति होगी। दोनों योग होने के कारण मां दुर्गा के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा मिलती है।

अगर आपने इस दिन सच्चें मन से मां की आराधना की तो मां आपसे जल्द ही प्रसन्न होगी। साथ ही इनकी कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी। वैसे तो नवरात्र के दिनों में रोज कुछ न कुछ ऐसा करते है जिससे कि मां प्रसन्न हो। जानिए इस योग में ऐसे उपायों के बारें में जिससे आपके घर  में खुशहाली आएगी।

ये भी पढ़े- नवरात्र में कन्याओं को किस दिन क्या करें भेंट, तो मिलेगी धन-समृद्धि

  • नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा विधि-विधान से करना चाहिए। आपककी एक गलती आप पर भारी पड सकती है। सही तरीके से पूजा करने के बाद मां का ध्यान करते हुए 108 बार इस मंत्र का जाप करें। आप चाहे तो इस मंत्र का जाप रोजाना कर सकते है।

सर्वमंगमांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोस्तुऽते।

 इस मंत्र का जाप सुबह करना चाहिए तब आपको ज्यादा फल मिलेगा। इसके लिए आप ब्रह्ममुहूर्त में उठें। स्नान आदि नित्यकर्मों करने के बाद इस मंत्र का जाप मां को ध्यान करके करें।

ये भी पढ़े- मां दुर्गा का जाप करते समय न करे ये गलतियां, होगा अशुभ

अगली स्लाइड में पढें और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News