A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य गर्मियों में कभी न करें इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल, कर सकता है आपका चेहरा खराब

गर्मियों में कभी न करें इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल, कर सकता है आपका चेहरा खराब

अब गर्मियों का मौसम आ गया है। जिसके कारण मेकअप रुकना असंभव सा हो जाता है। इस मौसम में चेहरा चिपचिपा, औप पसीना वाला होता है। जिसके कारण मेकअप उतर जाता है। अगर आप इस मौसम में थोड़ा सा मेकअप करना चाहती है तो,

light makeup

गर्मियों में बढ़ाएं आंखो की खूबसूरती
इस गर्मी आप आंखो पर हमेशा लाइट और वाटरप्रूफ आईशैडो और मस्कारा का इस्तेमाल करें और आइलैश का  इससे आपका पसीना आंखो के मेकअप को फैला नही पाएगा। जिससे आपकी आंखे आकर्षित लगेगी।

हेवी फाउन्डेशन
गर्मी के दिनो में कभी भी मेकअप करते वक्त क्रीम-बेस्ड हेवी मॉश्चराइज़र का इस्तेमाल न करें ऐसा करने से आपको पसीना ज्यादा आएगा और आपका लुक चिपचिपा नजर आएगा। इसलिए आप लाइट मॉश्चराइज़र बेस्ड फाउन्डेशन का  इस्तेमाल कर सकती है। जो कि आप पर ज्यादा फबेगा।

लीप ग्लॉस
इस मौसम में लीप ग्लॉस लगाने से आपके होंठ फटने का डर हमेशा सतता रहेगा। इसलिए आप लीप ग्लॉस का इस्तेमाल न करें इसके बजाय आप एसपीएफ लीप बाम का यूज करें। इससे आपके होंठ मुलायम रहेगें और फटेगे भी नहीं।

ये भी पढ़े

 

 

Latest Lifestyle News