नई दिल्ली: रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आने वाली हैं। दोनों ने एक साथ फिल्म तमाशा में नजर आए थे। सूत्रों के अनुसार माना जा रहा था कि दोनों के बीच दोस्ती और रिलेशन में थे, लेकिन किसी कारण दोनों में ब्रेकअप हो गया। लेकिन इसके बाद भी दोनों फिल्मों में नजर आएं।
हाल में ही दोनों फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के घर पर नजर आएं। उनके साथ करण जौहर भी थे। रणवीर और दीपिका ने गले लगकर एक-दूसरे के सभी गिले-शिकवे दूर किएं।
आपको बता दें कि मनीष मल्होत्रा के लिए जल्द ही रणवीर और दीपिका एक फैशन शो में रैंपवॉक करेगे। जो कि 9 अप्रैल को होने वाले मिज़वान फैशन वीक में एक-दूसरे का हाथ थामे हुए रैंप वॉक करेंगे। जिसकी तस्वीर मनीष मल्होत्रा ने इस्ट्राग्राम में शेयर की थी।
आपको बता दें कि इन दिनों दीपिका पादुकोण अपनी शादी की खबरों के कारण काफी चर्चा में है। मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार रणवीर सिंह और दीपिका की फैमिली ने मिलकर शादी की तारीफ भी तय कर ली है।
हमेशा शादी के बात को टाल देने वाली दीपिका ने इस बार अपनी शादी को लेकर खुलकर बोली। वह बोली, ''यह सब मेरी जिंदगी का हिस्सा है। मेरे लिए शादी, मां-बाप, परिवार, घर सभी बहुत मायने रखते हैं। आज मैं खुद को एक वर्किंग वाइफ और मां के रूप में देखने के लिए तैयार हूं। मुझे लगता है कि मैं घर के साथ ही काम को काफी अच्छे तरीके से हैंडल कर लूंगी।''
सूत्रों से ये खबर सामने आ रही है कि दोनों सितंबर से दिसंबर के बीच परिणय सूत्र में बंध जाएंगे।
Latest Lifestyle News