A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य जब इन खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपनी भारी-भरकम ड्रेसेस से ढ़ाया कहर

जब इन खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपनी भारी-भरकम ड्रेसेस से ढ़ाया कहर

फिल्म में ऐसे ड्रेसेस की मांग के कारण कई बार एक्टर्स को भारी-भरकम कपड़े पहनने पड़ते है। जी हां आज हम अपनी खबर में बताएंगे कि किस एक्सट्रेस ने कितनी किलो की ड्रेस किस फिल्म में पहनी।

padmavati- India TV Hindi padmavati

नई दिल्ली: आप सोचते होगे कि जो भी बॉलीवुड फिल्म में एक्टर और एक्‍ट्रेस काम करती है, उन्हें सिर्फ एक्टिंग में मेहनत करनी पड़ती है, तो आपको बता दें कि आपकी सोच गलत है। एक्टर्स का काम आसान नहीं है। वह फिल्म में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करते है।किसी भी फिल्म को सफलता पाने के लिए एक्टर्स को स्टाइलिश दिखना पड़ता है। इसके साथ ही जो एक्टर्स मुख्य भूमिका में होते है। उनकी ड्रेसेस पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।फिल्म में ऐसे ड्रेसेस की मांग के कारण कई बार एक्टर्स को भारी-भरकम कपड़े पहनने पड़ते है। ऐश्‍वर्या राय से लेकर दीपिका पादुकोण तक बॉलीवुड की वह अभिनेत्रियां जिन्‍होंने बॉक्‍स ऑफिस के साथ ही फैंस को किया क्रेजी, आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही खास बातें जी हां आज हम अपनी खबर में बताएंगे कि किस एक्‍ट्रेस ने कितनी किलो की ड्रेस किस फिल्म में पहनी......

दीपिका पादुकोण
दीपिका ने अपनी आने वाली फिल्म 'पद्मावती' का पहला गाना घूमर रिलीज हो चुका है। इस गाने को सभी पसंद कर रहे है। इस गाने में दीपिका ने राजस्थानी नृत्य किया है। जिसमें वह ही फिट बैठ रही है, लेकिन आप ये बात नहीं जानते होगे कि इस गाने में जो दीपिका ने ड्रेस पहनी है। वह लहंगा बहुत ही भारी है। इस लहंगा का वजन 30 किलो है। जिसमें भारी एंब्रॉयड्री से काम किया गया है। इस लहंगे की कीमत करीब 30 लाख रुपए है। जो कि एक रिपोर्ट के अनुसार है। जिसमें वह काफी सुंदर लग रही है। इसे रिम्पल, हरप्रीत नरुला ने डिजायन किया है।

गोलिया की रासलीला राम-लीला
दीपिका पादुकोण ने घूमर गाने से पहले फिल्‍म 'राम-लीला' में भी भारी भरकम लहंगा पहना था। जो कि 30 किलो का था। जिसे इस फिल्म के रिलीज पोस्टर में दिखाई दी है। इसे लहंगा को अंजू मोदी ने डिजायन किया है।

ये भी पढ़ें:

अगली स्लाइड में पढ़े और एक्ट्रेसेस के बारें में

Latest Lifestyle News