A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य पिंपल्स से पाना है निजात, तो अपनाएं दही का फेसपैक

पिंपल्स से पाना है निजात, तो अपनाएं दही का फेसपैक

नई दिल्ली: आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी के बीच हम इतनें बिजी हो गए है कि खुद के लिए टाइम ही नही निकाल पाते है। अपनी दिनभर की दिनचर्या में आप घर-परिवार से लेकर ऑफिस

curd for glowing skin in hindi

शहद और दही का फेसपैक
इस फेस मास्‍क से चेहरें के दाग धब्‍बे हट जाएगे साथ ही आपकी उम्र भी कम लगने लगेगी। इसके लिए एक बाउल में शहद और दही लेकर अच्छी तरह से मिक्स करके अपने चेहरे में लगाए और कम कम 20 मिनट लगे रहने के बाद धो लें।

केला और दही का फेसपैक
इसके लिएकेले के छोटे टुकडे़ में काटकर मैश कर लें इसके बाद इसमें एक चम्‍मच शहद और दही मिक्‍स करें और अच्छी तरह से मिलकर इस पेय्ट को चेहरे में लगा लें। 15 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।

नींबू और दही का फेसपैक
अगर आपके चेहरे में मुहासें है तो यह फेसपैक काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसको लगाने से चेहरे पर अत्‍यधिक तेल नहीं आता। इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा कर रखें और फिर चेहरा धो लें।

Latest Lifestyle News