A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य टाइट जीन्स पहनने से हो सकता है कंपार्टमेंट सिंड्रोम

टाइट जीन्स पहनने से हो सकता है कंपार्टमेंट सिंड्रोम

नईदिल्ली: फैशन के दौर में हम यह भूल जाते है कि हमें किस तरह के कपड़े पहनना चाहिए और किस तरह के नहीं। कभी हम इस बात पर  ध्यान ही नही देते कि इस तरह

टाइट जीन्स पहनने से हो...- India TV Hindi टाइट जीन्स पहनने से हो सकता है कंपार्टमेंट सिंड्रोम

नईदिल्ली: फैशन के दौर में हम यह भूल जाते है कि हमें किस तरह के कपड़े पहनना चाहिए और किस तरह के नहीं। कभी हम इस बात पर  ध्यान ही नही देते कि इस तरह के कपड़े हमारें शरीर पर क्या नुकसान करेगा। आजकल की महिलाओं के बीच जींस पहनने का प्रचलन कुछ ज्यादा ही है। यह शहरों में ज्यादा ही देखा जा रहा है। जींस पहनने से महिलाओं की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसी जींस पहनने से महिला के शरीर में ब्लड सप्लाई रुक सकती है। जिससे उन्हें समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

ऐसा ही एक मामला ऑस्ट्रेलिया में सामने आया है। जहां स्किन टाइट जींस पहनने से 35 साल की महिला के पैरों के पीछे का हिस्सा फूल गया। महिला की परेशानी इतनी बढ़ गई कि उन्हें अस्पताल में चार दिनों तक भर्ती रहना पड़ा। इसके बाद पैरों में अकड़न महसूस होने पर उसके शरीर से जींस को काटकर अलग करना पड़ा। डॉक्टरों के मुताबिक इस समस्या को कंपार्टमेंटल सिंड्रोम कहते हैं। इस महिला को डॉक्टर 'फैशन की शिकार' करार दे रहे हैं।

अगली स्लाइड में पढ़िए कंपार्टमेंट सिंड्रोम बारें में..

Latest Lifestyle News