A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य संतरे के छिलके में छिपा है सुंदरता का राज, जानिए

संतरे के छिलके में छिपा है सुंदरता का राज, जानिए

नई दिल्ली: विटामिन सी से भरपूर संतरे के अनेक स्वास्थ्य लाभों के बारे में तो आप जानते ही होगे। इसे खाने से कई बीमारियां तक सही हो जाती है। क्या आप जानते है कि संतरे

pignent
  • संतरे का छिलके को आप बॉडी  स्क्रबर के रुप में भी इस्तेमाल कर सकते है। इसे मौजूद एन्टीबैक्टिरीअल गुण आपकी त्वचा को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाता है। साथ ही हमारी बॉडी को मुलायम बनाता है। इसके लिए आप संतरे के छिलको को बॉथ टब में डालकर कम से कम 15 मिनट इसमें बैठे रहे।
  • अगर आपके चेहरे में झुर्रिया, मुहांसे या फिर चेहरे में दाग-धब्बे है तो इसका इस्तेमाल कर आप इन सब से निजात पा सकते है। इसके लिए एक बाउल में बेसन लें और इसमें गुलाब जल और संतरे के पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इसे फिर अपने चेहरें में अच्छी तरह से लगाएं। और सुख जाने के बाद साफ पानी से धो ले। इसका फर्क आपको खुद ही नजर आ जाएगा।

अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में

Latest Lifestyle News