नई दिल्ली: आजकल के जमानें में हम लोग देसी नुस्खों का कोई खास स्थान नही दिया है क्योंकि हम लोग अंग्रेजी दवाओं पर ज्यादा ही निर्भर है इसका सबसे बडा कारण हो सकता है कि वो जल्दी हमारें शरीर में प्रभाव डालती है, लोकिन इन दवाओं में ज्यादा निर्भर रहना हमें इसका आदी बना देती है जिसके कारण कभी और ऐसी समस्या हुई तो बिना दवा लिए जा नही सकती है।
क्या आपको पता है कि हमारें आस-पास ऐसी बहुत सी चीजें पाई जाती है जिनमें अधिक मात्रा में औषधीय गुण पाए जाते है। जिनके बारें में हमें ज्यादा पता नही होता है। इन्ही में से एक है नीम जिसमें औषधीय गुणों की भरमार होती है जो सौन्दर्य और सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। यह एक ऐसी चीज है जो आपके शरीर के इंफेक्शन को भी रोक सकती है। आज भी गावों में इसे औषधीय के रुप में इस्तेमाल किया जाता है साथ ही लोग इसकी डाल का इस्तेमाल दातून या ब्रश करने में करते है, क्योंकि यह दांतों और मसूडों को मजबूत और स्वस्थ रखता है। साथ ही मुंह की कई बीमारियों से बचाता है। बेशक इसका स्वाद थोडा कडवा है। लेकिन दवा के रुप में बेमिशाल है। जानिए नीम के औषधीय गुणों के बारें में।
Latest Lifestyle News